Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

ऑटो चालकों को महासंघ के पदाधिकारी द्वार आईडी कार्ड वितरण किया गया

By News Desk Sep 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अभिनव कुमार

रांची। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह प्रदेश संगठन मंत्री आनंद वर्मा एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य एवं रांची स्टेशन मार्ग अध्यक्ष भोला सिंह के देखरेख में ओरमांझी बूटीमोड़ कोकर कांटाटोली परिचालन करने वाले सीएनजी ऑटो चालक मालिकों को झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ का आई कार्ड का वितरण सभी चालकों को महासंघ के पदाधिकारी द्वारा गले में पहनाया गया और महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने रांची शहर में परिचालन करने वाले सभी ऑटो चालक मालिक को से अपील करता है कि रांची शहर में परिचालन करने वाले ऑटो चालक मालिक अपना आई कार्ड अपना आवेदन भर के बनवा ले आई कार्ड से चालक का मान्यता प्राप्त पहचान होता है और उसे पहचान पत्र से भी आप सरकारी विभाग में भी आपका पहचान पत्र आई कार्ड भी पुरुष करेगा कि आप चालक है और आई कार्ड गाल में रहने से यात्रियों भी निडर होकर बैठेगा की इन ऑटो चालक का पहचान है और इनका गाल में आई कार्ड है हमको यह सही सलामत घर तक पहुंचाएंगे इसकी गारंटी यूनियन के पदाधिकारी लेते हैं इसलिए की यात्री को किसी भी प्रकार का कोई भी तरह का परेशानी होता है तो उसे चालक का आई कार्ड का फोटो खींच कर यूनियन के ग्रुप व्हाट्सएप नंबर पर भेजने का कृपा करेंगे ताकि वैसे ऑटो चालकों का पहचान कर यूनियन द्वारा कार्रवाई की जाए सके


1 अगर ऑटो मालिक जो स्वयं ऑटो का मालिक है उनका पहचान पत्र आई कार्ड बनाने के लिए ऑटो मलिक को ऑटो संबंधित सारे कागजात के छाया प्रति और ऑटो मलिक का आधार कार्ड पैन कार्ड लाइसेंस की छाया प्रति साथ में दो पासपोर्ट साइज का फोटो ऑटो मलिक को देना है।
2 और अगर चालक को आई कार्ड बनाना है तो चालक अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लाइसेंस का छाया प्रति साथ में दो पासपोर्ट साइज का फोटो देना होगा। जैन ऑटो चालक मालिकों को आई कार्ड वितरण किया गया उन सब का नाम इस प्रकार से है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह प्रदेश संगठन मंत्री आनंद वर्मा प्रदेश कार्यकारी सदस्य एवं रांची स्टेशन मार्ग अध्यक्ष भोला सिंह, राम अक़वाल सिंह, जयशंकर सिंह, ताहिद अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, आशुतोष ठाकुर, जोगेंद्र मांझी, करमचंद भोक्ता, सुदर्शन भोक्ता, रामदेव उरांव दशरथ, पंडित रणजीत, पंडित योगेश्वरकुमार यादव, कैलाश पंडित, खूबलाश पंडित, दिलीप कुमारसोनी, आकाश पांडे, चंद्र देव पंडित, महादेव प्रसाद मेहता, भोला सिंह, आरूप मोदक एवं सैकड़ो ऑटो चालक को मालिकों को आई कार्ड वितरण किया गया
आपका विश्वासी
दिनेश सोनी प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ रांची झारखंड

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text