हरिवंश महाप्रभु की जन्मभूमि में धूमधाम से मनाया राधा जू को दषोठन महोत्सव
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। वंशी अवतार श्रीहित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि (श्रीजी मंदिर) बाद ग्राम में शुक्रवार के दिन ब्रज की अधिष्ठात्री देवी राधा रानी जू का दषोठन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बधाई गायन, समाज गायन एवं बधाईयां लुटाकर मनाया गया। श्रीजी मंदिर के तारा महल में बाद ग्राम के समाजी खेलन मुखिया की मुखियायी में समाज गायन हुआ एवं राधा जू के जन्म की बधाई की साथ-साथ दषोठन की बधाईयां गाई गईं। हिताचार्य पीठ के महंत दम्पति शरण महाराज ने भक्तजनों को खेल-खिलौने, मेवा-मिष्ठान्न फल-फूल इत्यादि उपहार स्वरूप लुटाए एवं सभी भक्तों को राधा जू के दषोठन महोत्सव की बधाईयां दीं।


महंत दम्पति शरण महाराज ने कहा कि वंशी अवतार हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि में अत्यंत श्रद्धा भाव के साथ ब्रज की महारानी राधा रानी का जन्मोत्सव, छठी महोत्सव एवं दषोठन महोत्सव बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया है, राधावल्लभीय संप्रदाय में हरियाली तीज लेकर उत्सवों की धूम मचना शुरू हो जाती है, राधावल्लभीय संप्रदाय में राधा रानी को सर्वोपरि माना गया है, राधा रानी ही हरिवंश महाप्रभु की गुरू हैं। इसीलिए महाप्रभुजी की गुरू के जन्मोत्सव श्रीजी मंदिर बाद ग्राम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।