अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। कृषि विज्ञान केंद्र आईवीआरआई इज्जतनगर के सभागार में विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान वाणी यादव, उप महाप्रबंधक एस पी सिंह, इफको क्षेत्र अधिकारी बरेली कार्तिक सिंह, टी एम ई इफको एम सी हरीश गंगवार ए जी टी इफको शिवम विश्नोई आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा बिक्रेताओं को सशक्त एवं मजबूत करने हेतु परंपरागत रसायनों के साथ अन्य विशिष्ट उर्वरकों के व्यवसाय करने की बात की गई। एवम उनसे जुड़े प्रशासनिक मुद्दो के बारे मे बताया गया। इफको प्रतिनिधियों द्वारा इफको के आने वाली योजनाओं व नैनो उर्वरकों के बारे में सभी साथियों को अवगत कराया गया। क्षेत्राधिकारी श्री कार्तिक सिंह जी द्वारा मृदा उर्वरता के संरक्षण हेतु रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करते हुए उनके स्थान पर इफको के नैनो डीएपी, नैनो यूरिया प्लस को प्रयोग करने की सलाह दी गई। तथा इनकी प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया। उप महाप्रबंधक इफको के समस्त अन्य उत्पादों एवम इफको के नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका, जैव उर्वरक, जल विलय उर्वरकों आदि उत्पादों के लाभ, उनकी प्रयोग विधि एवं उत्पादों पर मिलने वाले इनसेंटिव व छुट के बारे में बताया। हरीश गंगवार ने इफको-एमसी के विभिन्न उत्पादों के बारे में चर्चा की।ए जी टी शिवम द्वारा विक्रेताओं को ड्रोन से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 से अधिक विक्रेता बंधु उपस्थित रहे। एसएफए सुरेंद्र, एमडीई प्रशांत आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।