अतुल्य भारत चेतना
शिव शंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। छत्तीसगढ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान में आंदोलन के तृतीय चरण में प्रत्येक जिला/विकास खंड में मशाल रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा जाना तय किया था इस तारतम्य में आज मशाल रैली निकाल कर तहसील कार्यालय कटघोरा में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे प्रमुख मांग
1 केंद्र के सामान मंहगाई भत्ता,
2 चार स्तरीय वेतन मान
3 केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता
4 अवकाश नगदीकरण 240 के स्थान पर 300 करने बाबत अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया।
उक्त मशाल रैली कार्यक्रम में
के .एल. डहरिया, विनय सोनवानी, संजय दुबे, संजू यादव, विनय सिंह, जय बिंझवार, तुलसी कश्यप, संजय चंद्रा, कपिल, आर एल धिरही, जे. पी. बंजारे, शैलेंद्र नदी, संतोष यादव, श्याम लाल राठौर, रमन बंजारे, जय शंकर दास, डा कमल गुप्ता, डा रामचरण साहू, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।