Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

राजगढ़ नगर में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

धार। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2024-25 राजगढ़ नगर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। एटम इंटरनेशनल स्कूल के अमन जैन और दामोदर कुमावत ने सरस्वती पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का प्रबंधन धार जिला कराते एसोसिएशन के सचिव महेश कुमार वर्मा एवं कोषाध्यक्ष विजय सोलंकी ने किया। चंद्रपाल सिसोदिया ने सहयोग किया। शिवानी कराले, अक्षा शेख, अजय परमार, पंकज सोलंकी मुख्य निर्णायक एवं सहयोग विजय चौहान, पुष्पेंद्र पाटीदार, तृप्ति खिमूर, दीपक राठौर एवं प्रबल प्रताप सिंह चौहान ने किया। सम्पूर्ण धार जिले से 200 कराते खिलाड़ियों ने आकर अपना शानदार प्रदर्शन किया और संभागीय कराते प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए। नगर के 15 बच्चे जिले की टीम में चयनित हुए हैं। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी संभागीय कराते प्रतियोगिता की मेजबानी राजगढ़ को मिली है। मुख्य सूत्रधार महेश कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 25 सितंबर को राजगढ़ नगर में धार और इंदौर जिले सहित कुल 8 जिलों की कराते टीम इस संभागीय प्रतियोगिता में शामिल होने नगर में आने वाली हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। और इस संभागीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text