उत्कृष्ट शिक्षक दिनेश पांडेय हुए सम्मनित सम्मानित
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। श्री सुंदर सदन परिवार के तत्वाधान में उत्कृष्ट शिक्षकों का विजडम द ग्लोबल वर्ल्ड स्कूल में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र शुक्ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर व अध्यक्षता स्कूल संचालक अजीत शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में वासुदेव पांडेय, अजय शर्मा रहे। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी के प्रधान पाठक, दिनेश पांडेय का सम्मान अतिथियों के कर कमलो से शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व रामचरितमानस प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।



शिक्षक दिनेश पांडेय अपने सरल सहज अध्यापन, नवाचार, टी एल एम, मोबाइल से जानकारी को बच्चों को उपलब्ध कराना, वृक्षारोपण, योग सिखाना, खेलकूद, साहित्यिक सांस्कृतिक, कार्यक्रम कराना, बच्चों को आकाशवाणी बिलासपुर से कविता कहानी का प्रसारण कराना, बाउंड्री बाल बनवाने, शाला परिसर में हैंडपंप लगवाने, बच्चों को शैक्षिक सामग्री दान करना आदि कार्य के क्षेत्र में लोकप्रिय है।
ज्ञात हो उन्हें शिक्षा विभाग व अन्य संगठनों से भी अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इस कार्यक्रम में जिले के अन्य 13 उत्कृष्ट शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। इनके सम्मानित होने पर नगर के शिक्षक व नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।