Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

शातिर झपटमार गैंग का हुआ पर्दाफाश

By News Desk Sep 10, 2024
Spread the love

आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती 50 हजार, 16 हजार रुपए नगद कुल 66 हजार का मशरूका बरामद किया गया

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार जिला धार के निर्देशन एवं आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में लूट/चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिये लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
घटना दिनांक को फरियादीया व उसके मामा का लडका अनम दादी सीताबाई को मिलने के लिये ग्राम भानगढ जा रहे थे तभी न्यू टेंलेंड स्कूल राजगढ के आगे भानगढ रोड ग्राम भानगढ पहुचे कि पीछे से एक मोटर सायकल पर तीन बदमाश आये और फरियादीया के हाथ की अंगुली में पहनी अंगुठी एवं नगदी 2000/-रूपये झपटकर भाग गये, जिस पर थाना सरदारपुर पर अपराध क्रंमाक 253/2024 धारा 304(2) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों ने एक ही दिनांक में थाना काली देवी झाबुआ एवं थाना सरदारपुर क्षेत्र में घटनाएं की थी जिसके लिए थाना काली देवी एवं थाना सरदारपुर दोनों थानों की पुलिस टीम पतारसी कर रही थी।
अनुसंधान के दौरान आरोपी जितेन्द्र पिता भुवानसिंह अनारे जाति भील उम्र 18 साल निवासी घोर टाण्डा को दिनांक 09/09/2024 को फार्मल गिरफतार किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र के मेमो में बताया कि घटना में झपटी गई सोने की अंगुठी को राह चलते व्यक्ति को 16 हजार में बेचना बताया व उक्त रूपये व घटना में प्रयुक्त एक स्पेलेन्डर मो.सा. बिना नंबर की ताराघाटी रोड जंगल में छिपाकर रखना बताया बाद आरोपी जितेन्द्र के मेमो के आधार पर आरोपी जितेन्द्र के कब्जे से नगदी 16 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक स्पेलेन्डर मोटर सायकल किमती 50 हजार रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी जितेन्द्र को न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में कुल 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं एवं एक आरोपी फरार है।
जप्त मश्रुका मेआरोपी जितेन्द्र अनारे के कब्जे से नगदी 16 हजार रूपये व एक स्पेलेन्डर मोटर सायकल किमती 50000 रूपये की जप्त किये गये, जो कुल मश्रुका किमती 66 हजार रूपये तथा आरोपी मुकेष पिता धुदंरा उर्फ धन्देरा अलावा के कब्जे से नगदी 01 हजार रूपये की जप्त किये गये। (पुर्व में दिनांक 08/08/2024 को जप्त किये गये थे)
गिरफ्तार आरोपियों मे मुकेष पिता धुदंरा उर्फ धन्देरा अलावा जाति भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा(पुर्व मे गिर.दिनांक 08.08.2024) तथा जितेन्द्र पिता भुवानसिंह अनारे जाति भील उम्र 18 साल निवासी घोर टाण्डा(गिर.दिनांक 09.09.2024) को गिरफ़्तार किया गया।
आपराधिक रिकार्ड मे कालीदेवी जिला झाबुआ 204/2024 304(2) बी.एन.एस. एवं सरदारपुर 253/02.0.2024 304(2) बी.एन.एस का अपराधिक रिकॉर्ड लिया गया।
शेष फरार आरोपी मे कलमसिंह पिता केसू भील निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा फ़रार हुए।
उक्त आरोपीं को पकड़ने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, उप.उप.निरी. भारत सिंह हटिला, निरी. नवलसिंह बघेल, सउनि मनोज परमार, प्र.आर. 643 सिरदार अजनार, प्र.आर. 182 मोहन गामड, म.प्र.आर. 853 पुजा पंवार, आर. 316 रमेष नायक, आर. 561 प्रताप डोडियार, आर. 453 प्रियतम, आर. 981 हरिषंकर बघेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text