छात्राओ के साथ हो रही अभद्रता जैसी घटनाएं निंदनीय
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
मस्तूरी। विधानसभा के पचपेड़ी कन्या छात्रावास में लाचार भोजन व्यवस्था हॉस्टल की व्यवस्था और छात्रों के साथ अभदत्रा को लेकर हॉस्टल अधिक्षिका के खिलाफ आवाज उठाने वाले छात्र नेताओं के ऊपर जिसमे NSUI विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल हंसपाल, मजहर खान, इमरोज खान, अश्विन विश्वकर्मा के खिलाफ धारा BNS 221 3(5) 332 c 351(2) के तहत कानूनी कार्रवाई कर दिया गया। एनएसयूआई बेलतरा अध्यक्ष विक्की शुभम यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता फ़ैली हुई है महिलाएं सड़को में सुरक्षित नही है शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल हास्टल में छात्राओ के साथ अभद्रता जैसे निंदनीय घटना होने लगी है और छात्राओं के साथ हुए अभद्रता जैसे निंदनीय घटना के लिए आवाज उठाने वाले एनएसयूआई नेताओं को फर्जी तरीके से सत्तासीन नेताओं के दबाव में अधिकारियों के आदेश में मस्तूरी (पचपेड़ी थाना) में छात्र नेताओं के खिलाफ फर्जी FIR कर दिया गया

इसके विरोध में आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव जी एवं NSUI के वरिष्ठ छात्र नेता राज यादव के आदेश में बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव बेलतरा विधानसभा उपाध्यक्ष संजय साहू महासचिव लव साहू एवं nsui के कार्यकर्ताओं के साथ बिलासपुर एसपी कार्यालय में पहुंच करके छात्र नेताओं के ऊपर हुए फर्जी FIR की निष्पक्ष जांच की मांग दिया किया गया और कहा की अधीक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने वाले एन.एस.यू.आई. नेताओ पर झूठी एफआईआर को लेकर निरस्त किये जाये।