लांजी सिविल अस्पताल और किरनापुर सीएससी का किया निरीक्षण, सिविल अस्पताल में सफाई व्यवस्था को सुधारने क निर्देश
कलेक्टर और एसपी ने किया लांजी जनपद का संयुक्त निरीक्षण
अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे


बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना और एसपी नगेन्द्र सिंह ने शनिवार को लांजी जनपद में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र का भ्रमण किया। निरीक्षण की शुरुआत ग्राम खजरी और पाथरगांव गांव से की। यहाँ उन्होंने जल संवर्धन अभियान में किये गए कार्यो का निरीक्षण किया। खजरी में जल संसाधन विभाग के तालाब का गर्मी में जीर्णोद्धार कराया गया था। तालाब व निषादराज भवन के बारे में मत्स्य पालन समिति के अध्यक्ष से तालाब की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली। तालाब से 500 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि सिंचाई और करीब 12 क्विंटल मछली उत्पादन के बारे में बताया गया। इसके पश्चात गांव पोषण सप्ताह में चल रही गतिविधि के अवलोकन के लिए आंगनवाड़ी पहुँचे। यहां बच्चों के भोजन व कुपोषण की स्थिति के बारे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पूछा गया। पाथरगांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण कर तालाब के सम्बंध में जानकारी ली। वही कारंजा गांव में बैगा परिवारों के सदस्यों से मिले। कलेक्टर मीना ने बस्ती में पीएम आवास, नल जल योजना, आयुष्मान, आधार कार्ड आदि के सम्बंध में तथा बैगा नागरिको की समस्याओं के सम्बंध में जाना। इस दौरान एसडीएम प्रदीप कौरव, एसडीओपी श्री जी सत्येंद्र, प्रभारी सीईओ टीआई दिनेश सोलंकी व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
कलेक्टर ने पेंशन की जानकारी अपने सामने चैक कराई
सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की हिदायत
कारंजा गांव में बैगा नागरिकों से चर्चा में बताया गया कि पेयजल की समस्या है। सुबह के समय 30 मिनट ही पानी मिलता है, पूर्ति नही होती है। वही एक बैगा महिला ने पेंशन नही मिलने की देते हुए कहा कि 8 माह से नही मिल रही है। इस पर कलेक्टर मीना ने प्रभारी सीईओ से तुरन्त पेंशन की जानकारी अपने सामने चैक कराई। साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के एसडीओ को बस्ती पहुँचकर पेयजल की समस्या दूर करने के लिए विजिट कर नागरिको के साथ बैठ कर निराकरण करने को कहा है। आधार व आयुष्मान शिविर लगाकर कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। 45 सदस्यों की इस बैगा बस्ती में 35 के आयुष्मान कार्ड बने है। कलेक्टर मीना ने नागरिकों से स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के सम्बंध में भी समस्याएं जानी।
कलेक्टर मीना ने लांजी सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर का भी निरीक्षण किया। लांजी सीएच में उन्होंने बीएमओ डॉ. प्रदीप गेड़ाम से अस्पताल प्रबंधन के महत्वपूर्ण बिन्दुओ के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन की ओपीडी, रेफर का प्रतिशत, प्रति माह डिलेवरी, मरीजो की जांच व रिपोर्ट,बायोमेडिकल वेस्टेज का निष्पादन और दवा वितरण व्यवस्था देखी। अस्पताल परिसर में कॉरिडोर, शौचालय व मरीजो के वार्ड व अन्य स्थलों पर सफाई व्यवस्था समुचित रूप से नहीं मिलने पर सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। साथ ही दवाई वितरण के सम्बंध में बीएमओ को प्रतिदिन निरीक्षण करने को कहा गया है। इसी तरह किरनापुर सीएससी के निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. अशोक मराठे ने अस्पताल प्रबंधन के सम्बंध में अवगता कराया। कलेक्टर मीना ने दवाई वितरण स्टोर में मेडिकल जांची। इस दौरान उन्होंने एक्सपायरी डेट वाली दवाइयों का स्टॉक जांचा तथा जल्द ही एक्सपायर होने वाली दवाओं को समय पर अलग रखने के निर्देश दिए है। साथ ही एसडीएम राहुल नायक को अस्पताल के सिविल कार्यो के सम्बंध में एक रिपोर्ट भेजने को कहा है। अस्पताल के शौचालय में सीपेज और परिसर में जलभराव की स्थिति देखने पर निर्देशित किया है।