Breaking
Fri. Apr 25th, 2025

लखनऊ में व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने व्यापार कर आयुक्त नितिन बंसल को जीएसटी के सरलीकरण एवं समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा

By News Desk Sep 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग एवं प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा ने लखनऊ जाकर व्यापार कर भवन में उपस्थित व्यापार कर आयुक्त माननीय श्री नितिन बंसल को प्रदेश के व्यापारियों को जीएसटी में आ रही समस्याओं के समाधान एवं जीएसटी की धारा 129 की आड़ में व्यापारियों पर किए जा रहे अत्याचारों के समाधान हेतु एक ज्ञापन सोपा तथा मांग करते हुए कहा की जीएसटी में अनेक जटिलताएं बढ़ गई है इससे व्यापारी का निरंतर उत्पीड़न हो रहा है यह बंद होना चाहिए

उधर धारा 61 के अंदर कर दिए जा रहे नोटिसों पर भी अपना विरोध जताया और कहा कि इसकी आड़ में व्यापारियों का आर्थिक उत्पादन किया जा रहा है प्रदेश पदाधिकारीयों ने व्यापार कर आयुक्त को प्रदेश दौरे के तहत प्रदेश के सभी जिलों के व्यापारियों की जीएसटी संबंधी मिली शिकायतों से अवगत कराया और कहां की प्रदेश में व्यापारियों को विभाग द्वारा राहत मिलनी चाहिए न कि उनका उत्पीड़न किया जाए प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास करने आयुक्त महोदय को सचल दल द्वारा व्यापारियों को उनकी गाड़ियां डिटेन कर परेशान करने की बात भी रखी और कहा कि अधिकारी व्यापारियों का निरंतर शोषण कर रहे हैं और अपने टारगेट पूरा करने के लिए व्यापारियों को निरंतर दबाव बनाते हैं यह बंद होना चाहिए इसके जवाब में माननीय आयुक्त महोदय ने बताया की विभाग की तरफ से अधिकारियों को किसी भी प्रकार कै टारगेट नहीं दिए जाते हैं अतः उनकी यह प्रणाली वास्तव में नींदनीय है प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा प्रदेश में नव नियुक्त व्यापार कर आयुक्त श्री नितिन बंसल जी पटका पहनाकर प्रदेश के व्यापारीयों की ओर से अभिनंदन भी किया गया व्यापार कर आयुक्त ने आश्वासन दिया की बाजारों में फर्जी जीएसटी चेकिंगअभियान के समय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वह नियम अनुसार जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को कतई परेशान ना करें इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text