अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे बच्चों और विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों का उत्साह देखने लायक था। अधिकतर बच्चे अपने शिक्षको के लिए शुभकामना सन्देश और गिफ्ट लेकर आये थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने अभिभावको और सदस्यों को बताया की हमारे विद्यालय मे आये दिन कुछ न कुछ नया कार्य होता रहता है। इसलिए हमारे विद्यालय मे आज वे सब सुविधाएं हैं जो प्राइवेट पब्लिक स्कूलो मे भी नही हैं।

अभी हाल मे वार्ड 6 की सभासद कोमल रानी और उनके पति सागर गर्ग के प्रयास से ही एक कक्षा कक्ष मे टाईल्स लगी हैं। इन सब के पीछे हमारे प्रधानाध्यापक राकेश सैनी जी की बड़ी मेहनत है। सभी शिक्षक बच्चों को ईमानदारी से पढ़ाते हैं। यही कारण है इस छोटे से गाँव बदलूगढ़ मे कैराना से दो किलोमीटर की दूरी से बच्चे पढ़ने आते हैं। हमारे सभी शिक्षक आभा के मोती हैं । सम्मान समारोह के बाद सभी सदस्यों ने विद्यलाय के प्रांगण मे झाडू लगायी और बाद मे घास की सफाई की। सफाई के बाद सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने सभी के साबुन से हाथ धुलवाये। इस अवसर पर रेशमा, नीलम, शबनम अंजू आदि सदस्य उपस्थित रही।