Breaking
Wed. Jul 23rd, 2025

भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By News Desk Sep 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना | रईस

रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा के सीमांत इण्टर कालेज में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । बहराइच सांसद डॉ आनंद कुमार गौड़ ने नगर पंचायत रुपईडीहा सहित पूरे मंडल में सदस्यता अभियान के तहत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में संपर्क करके लोगो को जोड़ने के लिया प्रेरित किया। सांसद डॉ आनंद कुमार गौड़ ने बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी के संकल्प, विचारधारा, पंच निष्ठाओं और डबल इंजन की केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया । साथ ही ये भी कहा कि जनहित के कार्यों की जानकारी जनता को देते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाने के कार्य में सभी लोग जुट जाए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर सदस्यता का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाने का आवाह्न किया। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत चार तरीकों से नए सदस्य बनाए जाएगे। मिस्ड काल कर लोग पार्टी की सदस्यता ले सकेंगे। इस अवसर पर बहराइच सांसद डॉ आनंद कुमार गौड़ के साथ स्थानीय चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्रा, ललित त्रिपाठी,रतन अग्रवाल, विकास पांडे, नबी अहमद सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text