स्थानीय लोगो को आपात स्थिति में होती है दिक्कत
अतुल्य भारत चेतना | रईस
रुपईडीहा/बहराइच। भारत नेपाल को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे 927 रुपईडीहा के किसी भी पेट्रोल पंपों पर रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध नहीं है । रात में किसी आपात स्थिति में पेट्रोल-डीजल की जरूरत पड़ने पर लोगों को भटकना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी रात में मरीजों को बहराइच लखनऊ हॉस्पिटल ले जाने वालों को होती है। सरहदी सीमा क्षेत्र रुपईडीहा के दोनों पंपों पर रात में तेल की सुविधा नहीं है जबकि दोनों पंप नेशनल हाइवे पर हैं। रुपईडीहा के पेट्रोल पंप पर रात 10 बजे तक ही पेट्रोल-डीजल मिलता है। दोनों पंप नेशनल हाइवे पर होने के कारण रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध कराने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्रा ने प्रशासन से माँग की है कि रात्रि के समय किसी आपात स्थिति में पेट्रोल-डीजल की जरूरत पड़ने पर लोगो को आसानी से तेल उपलब्ध करवाया जाए ।