अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के 07 शिक्षकों को स्कूल में बेहतर कार्य करने और बच्चों के नामांकन के साथ उपस्थिति बढ़ाने, मित्रवत व्यवहार, अपने कार्य के प्रति ईमानदार/कर्तव्यनिष्ट हेतु जिले स्तर पर सम्मानित किया गया। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति/शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के (5 सितम्बर) जन्मदिन पर गुरुवार को बहराइच के ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर नवाबगंज के शिक्षक पवन कुमार प्रा0 वि0 बक्शी गांव, विनय कुमार सिंह संविलियन विद्यालय बसभरिया, प्रतिभा त्यागी प्रा0 वि0 अन्टहवा, श्वेता शर्मा प्रा0 वि0 रघुपूरवा, मोहम्मद सलीम प्राथमिक विद्यालय कनहरा, मंसूर अहमद (शिक्षामित्र) प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज, सरोज कौशिक (अनुदेशक) उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज कों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच आशीष कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

तत्पश्चात विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा एवं बीएसए आशीष कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से उल्लेखनीय कार्य हेतु बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा कों प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी और अन्य शिक्षकों को प्रेरित किया। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु बीईओ नवाबगंज श्री वर्मा के साथ शिक्षकों कों जिले स्तर पर मिले सम्मान पर शिक्षक विनोद गिरि, अरविंद वर्मा, वैभव सिंह बिसेन, जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, आनंद भूषण मिश्रा, अंकुर वर्मा, अलोक वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, अनीश चौधरी, नवनीत प्रेमी,दिनेश पटेल आदि ने शुभकामनाएं दी।