अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
बिलासपुर। रतनपुर के समीपस्थ ग्राम लखराम के जय हिन्द पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न खेल जैसे खो-खो , कबड्डी , बालीबाल, कुर्सी दौड़, फुटबाल आदि खेलों का आयोजन होगा। आयोजन के पूर्व स्कूल प्रबंधन एवं अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।


प्रथम दिवस खो-खो खेल का आयोजन हुआ। जिसमें रानी अहिल्याबाई ग्रुप के कप्तान मैनेश चंद्राकर की टीम ने फाइनल मैच तक बाजी मारी।


इस अवसर पर स्कूल संचालक हरीश साहू के साथ प्रबंधन समिति के नंदलाल कश्यप, बलराम कश्यप, लक्ष्मी केवट, देवनंदन साहू, सीमा पटेल, प्रतिमा यादव, ज्योति धीवर, नीलू साहू, सुमन कश्यप, निधि बैसवाड़े, मनोरमा कश्यप, निकिता बैसवाड़े, ज्योति यादव, आकांक्षा साहू, आरती यादव, गायत्री साहू, अनिरुद्ध साहू, और रविशंकर साहू उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel


