सांसद इकरा हसन का आमवाली के समाजसेवियों ने सील्ड देकर किया स्वागत
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। कैराना लोकसभा से लोकप्रिय नवनिर्वाचित सांसद चौधरी इकरा हसन के जन्म दिवस पर आमवाली निवासियों ने सील्ड देकर सम्मान किया। सांसद इकरा हसन का 26 अगस्त को जन्म दिवस था किसी काम से सांसद इकरा हसन कुछ दिनों से बाहर थी आज जुम्मे के दिन सांसद अपने आवास पर लोगों की जन समस्याएं सुनती है। जिसमें आमवाली के समाजसेवी ताहिर हसन ,पत्रकार सद्दाम सिद्दीकी ,नौशाद चौधरी,वाजिद सिद्दीकी ने सांसद आवास पर पहुंचकर इकरा हसन को सम्मानित करने का काम किया वह अपने क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। सांसद द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही क्षेत्र में घूम कर समस्याओं के बारे में जानेंगे और उनका समाधान किया जाएगा सांसद इकरा हसन ने आमवाली निवासियों द्वारा सम्मानित करने पर आभार व्यक्त किया है।