अमरवाड़ा के बाघदेव घाट में बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलटा ट्रक, नीचे दब गए ससुर दामाद
सड़क हादसे में ससुर दामाद की मौक़े मे हुई मौत
अतुल्य भारत चेतना
दीपक ठाकुर
अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर मार्ग पर जुंगावानी के पास एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद ट्रक पलट गया जिसमें दबने से बाइक में सवार ससुर दामाद की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना छिंदवाड़ा जुंगा वानी के पास की है। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार आयशर ट्रक क्रमांक UP 13 CT 1422 अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा की तरफ आ रहा था।
जबकि बाइक क्रमांक एमपी 28 MU 6225 के चालक बाकी निवासी मेघनंद सूर्यवंशी उम्र 65 वर्ष और दामाद हरी निवासी कृष्ण कुमार सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष हर्रई की तरफ जा रहे थे, तभी ट्रक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर के बाद दोनों ससुर दामाद ट्रक के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर लगते हैं सूर्यवंशी परिवार में मातम पसर गया है।