Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

5 सितंबर को लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर महाआंदोलन करेंगे शिक्षा मित्र

By News Desk Aug 27, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। जुलाई माह के मानदेय भुगतान के लिए शासन ने भेजी धनराशि 5 सितंबर को लखनऊ में महा आंदोलन करेंगे शिक्षामित्र। जुलाई माह के मानदेय भुगतान के लिए शासन द्वारा धनराशि और मुक्त कर दी गई है बहराइच जनपद में सर्व शिक्षा योजना अंतर्गत 2884 शिक्षामित्र कार्यरत हैं जिनके जुलाई माह के मानदेय भुगतान के लिए शासन द्वारा 2 करोड़ 80 लाख 4000 जिले को प्राप्त हुआ है उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह से मांग की है कि रक्षाबंधन एवं नाग पंचमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए मानदेय का भुगतान अति शीघ्र कराया जाए। जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर महाआंदोलन का आयोजन कर रहा है। जिसके लिए शिक्षामित्र का समर्थन जुटाना एवं अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने की अपील करने के लिए 11 अगस्त रविवार को प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्र जनपद के विभिन्न ब्लाकों का भ्रमण करेंगे ।

जिसके क्रम में ग्यारह बजे तिलक इंटर कॉलेज मटेरा बारह बजे नानपारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बजे गायघाट दो बजे में ही पूर्व तथा तीन बजे नवाबगंज में शिक्षामित्र को संबोधित करेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह प्रभारी जिला अध्यक्ष रिजवान अली संयोजक शेष राज तिवारी जिला मंत्री राहुल पांडे जिला मंत्री मोहम्मद सलीम ब्लॉक अध्यक्ष पयागपुर प्रवीण कुमार तिवारी गिरीश जायसवाल संरक्षक सरदार अमरीक सिंह,मुजीब अहमद, दिनेश चक्रवर्ती, हरिकेश चौबे, रज्जन खान, अनिरुद्ध यादव, युगल किशोर वर्मा को जिला ब्लाक पदाधिकारी को संयोजन एवं आयोजन का दायित्व दिया गया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text