

अतुल्य भारत चेतना | किशन वर्मा
बिलापसुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल उ.मा. विद्यालय भांडी (भिल्मी) जिला बिलापसुर में लौह पुरुष सरदार पटेल जी के प्रतिमा में फूल माला पहना कर 78 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम प्रारम्भ किया जिसमें उपस्थित आदरणीय संस्था प्रबंधक जे.के. कश्यप सर, प्राचार्य RK विश्वकर्मा सर शिक्षक, L.P. धीवर सर,op डोगरे, लाश्कर सर शिक्षिका मधु कश्यप, यादव मैडम व पालक गढ़ मौजूद रहे।