
अतुल्य भारत चेतना | किशन वर्मा
तखतपुर/बिलासपुर। ग्राम पंचायत गनियारी ब्लॉक तखतपुर जिला बिलासपुर के सरपंच द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर में पंचायत भवन परिसर, शासकीय कन्या प्राथमिक बालक शाला , बालक प्राथमिक बालक शाला शासकीय माध्यमिक कन्या शाला सेवा सहकारी समिति मर्यादित सोसायटी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल , एवम महिला समूह डोम मे हमारे आदरणीय श्री जितेन्द्र राज बग्गू उपसरपंच मेला वर्मा पंच रंजीत वर्मा, सुधीर वर्मा , विजय सूर्या, भागवत सूर्या, रज्जन वर्मा राहुल कौशिक, आनंद वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव भास्कर विनोद केवट धर्मेद्र केवट एवम समस्त ग्राम वासी एवम शाला के सभी प्राचार्या महोदया एवम शिक्षक एवम शिक्षिका बच्चे को उपस्थित थे बड़े धूम धाम वा खुशी के साथ ध्वजा रोहन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।