अतुल्य भारत चेतना | अजय सूर्यवंशी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उमरेठ प्रखंड उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू और प्रखंड संयोजक अर्जुन (कुलदीप) सूर्यवंशी ने बताया की एक पेड़ माँ के नाम अभियान मे ग्रामवासीयों एवं विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने 100 पौधों फल दार और छायादार वृक्षारोपण किया की हमारे आने वाली पीढ़ी वायु वातावरण से दूर हो जाएगी शासन के द्वारा चलाया गया अभियान में एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत ग्राम मे वृक्षारोपण करके जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित सरपंच अनिल वंशकार जी उपसरपंच सतीश जी और बजरंग दल के प्रखंड उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू जी प्रखंड संयोजक अर्जुन (कुलदीप)सूर्यवंशी और युवा मोर्चा उमरेठ मंडल के मंत्री ग्रीन सूर्यवंशी, मोहित चंद्रवंशी, अरविंद सूर्यवंशी, सुंदर सूर्यवंशी, यशवंत सूर्यवंशी ,पंकज साहू ,अजय यादव ,अजय साहू और अन्य लोग उपस्थित रहे।