अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। बीते तीन वर्षों से रुपईडीहा पोस्ट आफिस में कार्यरत पोस्ट मास्टर अनीस शाह का श्रावस्ती जिले के सिरसिया पोस्ट आफिस में तबादला हो गया। शुक्रवार की शाम 5 बजे सह कर्मियो ने माला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अनीस शाह ने कहा कि प्रदीप कुमार वर्मा, गांव के पोस्ट ऑफीसों में काम करने वाले, अरुण कुमार पाठक, धर्मेंद्र जाटव, जाहिद अली, नवीन कुमार मिश्रा, विशाल, राम बहोरी, सदानंद वर्मा, रमानंद वर्मा, पेशकार तिवारी व इंद्रपाल यादव तथा बी ओ पी के कर्मचारियों के सहयोग से पोस्ट ऑफिस को चलाने में सहयोग मिला। इसके लिए सभी का धन्यवाद। सभी लोगो ने उन्हें माला पहनाकर भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों ने अलग-अलग अपने विचार व्यक्त किया सभी ने अपने मास्टर के कार्यों की सराहना किया। पोस्टमास्टर अनिस शाह ने विभागीय आदेश का पालन करते हुए ऑफिस के बाबू प्रदीप कुमार वर्मा को चार्ज देकर विदा हो गए।
उप डाकघर रुपईडीहा के पोस्ट मास्टर का हुआ तबादला, लोगों ने दी भावभीन विदाई
