जामिया रहमतुल उलूम ग्राम पंजीठ मदरसे में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया ध्वजारोहण
अतुल्य भारत चेतना | मेहरबान अली कैरानवी
शामली। कैराना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पंजीठ स्थित मदरसा जामिया रहमातुल उलूम में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। झंडा रोहण प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मौलवी फहीम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन एवं बलिदान को विस्तार से बताया गया। साथ ही इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि 15 अगस्त भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है हमारे देश के लिए स्वतंत्रता का प्रतीक है। इस दिन 1947 में भारत में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त किया था यह दिन हमें याद दिलाता है कि इसके लिए हमारे पूर्वजों ने कितनी कुर्बानियां दी थी। मदरसे की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य हाफिज फारूख साहब, मास्टर मुबारिक अली, कारी नसीम, मौलाना असजद, कारी इफ्तिखार, कारी आजम, कारी मुरसलीन, मेहराब, मास्टर साजिद, कारी तसव्वर व ग्रामीण मौजूद रहे।