Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

एक माह से मक्खी के प्रकोप से ग्रामीण परेशान, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा स्वास्थ्य विभाग

By News Desk Jan 9, 2024
Spread the love

बच्चे बूढ़े जवान हो रहे बीमार गांव में फैला कई घातक रोग स्वास्थ्य विभाग की नहीं टूट रही नींद

अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह

प्रतापगढ़। जनपद के बाबा बेलखनाथ विकासखंड के अंतर्गत सरखेलपुर गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है ग्रामीणों ने बताया आज एक माह से हमारे गांव में मक्खियों का प्रकोप इतना ज्यादा हो गया कि हम लोगों का जीना दुसवार हो गया है ना खाना खा पा रहे ना पानी पी रहे हैं

फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है आए दिन घर परिवार के नन्हे बच्चे, बुजुर्ग, जवान,बीमार होते जा रहे हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया न जाने कहां से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मक्खिया पैदा होते आ रहे कई तरह के उपचार करने के बाद भी मक्खियों नहीं जा रही हैं करीब सैकड़ो की संख्या में लोग बसे हुए हैं लेकिन गांव को किसकी नजर लग गई हम लोग यहां खाना नहीं बन पा रहा है छोटे-छोटे ननिहाल बच्चे बीमारी का शिकार हो रहे हैं कई बूढ़े और जवान भी बीमार है

स्वास्थ्य महकमे में इसकी जानकारी दी गई लेकिन अभी तक मौके पर कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे आसपास के कई गांव के लोग भी इसे देखने के लिए आ रहे हैं पड़ोस के गांव के लोगों को भी इसका भय सता रहा है इस दौरान वहां पर ग्रामीण रामसुख वर्मा, आकाश कुमार वर्मा, शुभम वर्मा, आदर्श गुप्ता, लाल बहादुर वर्मा, रामकुमार, कृष्णानंद ,राम अचल, नन्हे, अरविंद ,गिरजा शंकर, राम प्यारे, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text