अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
झलमला/सीपत। सीपत के समीपस्थ ग्राम झलमला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ


जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही सभी हितग्राहीयों को आवास योजना एवं राशन कार्ड का फार्म भी भराया गया सभी विभाग के अधिकारियों ने शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की ।


इस अवसर पर मिथलेश सूर्यवंशी झलमला सरपंच ,
पुरुषोंत्तम साहू उपसरपंच
अनिल साहू पंच
कृष्ण सूर्यवंशी ,अर्जून सूर्यवंशी, रवि शंकर साहू, हुलास साहू, मोतीलाल यादव, अनूपा बाई, लता बाई,जगदीशप्रसाद साहू,
रियाज असरफी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेन्द्र कौसिल,
ग्राम पंचायत झल मला के सचिव भूपेन्द्र यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
