अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
नवाबगंज/बहराइच। नव वर्ष के उपलक्ष्य में समाजसेवी पत्रकार धीरेन्द्र कुमार शर्मा 59 वाहिनी मुख्यालय अगैईया नानपारा में डायरी पेन कैलेंडर देकर सम्मानित हुए, नशामुक्ति अभियान को लेकर सीमा क्षेत्र में जन-जागरूकता कार्यक्रम में योगदान दे रहे धीरेंन्द्र कुमार शर्मा को एसएसबी मुख्यालय अगैईया कैम्प में सबे इंस्पेक्टर (इंजीनियर) नीरज दुबे एवं इंस्पेक्टर नागेन्द्र कुमार व हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह द्वारा डायरी पेन एवं कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।

नव वर्ष के अवसर पर शुभकामना देते हुए समाजसेवी पत्रकार धीरेन्द्र कुमार शर्मा को नशामुक्त समाज में अपना काफी योगदान दे रहे जहां सीमा क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण पर्यावरण पर योगदान की सराहना करते हुए सबे इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कहा की धीरेन्द्र कुमार शर्मा समाजसेवा के क्षेत्र में काफी संघर्ष के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से काफी जागरुकता का संदेश दे रहे हैं,समाजसेवी धीरेन्द्र कुमार शर्मा पत्रकारिता के साथ साथ समाज में समय देना ये एक सराहनीय कार्य है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रमों में एसएसबी की टीम भी रही और शर्मा की समाज सेवा में जितनी भी प्रशंसा की जाए काम है।
subscribe our YouTube channel
