Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

शोभायात्रा निकाल कर आम जनमानस को दिया गया संदेश

By News Desk Jan 9, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार अग्रहरि

सिद्धार्थ नगर। अयोध्या में 500 वर्षों बाद श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, पूज्य संतों और ट्रस्ट द्वारा पूजित अक्षत, श्री राम लला का फोटो और पत्रक दिनांक 01 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता पहुंचाएंगे, इसी क्रम में सिद्धार्थ नगर, शोहरतगढ़, डुमरियागंज और बांसी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाला गया। जिले के सभी ब्लॉकों में न्याय पंचायत स्तर का टीम बना है, और घर-घर अक्षत, चित्र और पत्रक संघ परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है। गांव में पहुंचने के बाद जय श्री राम के उद्घोष से गांव में राममय भक्ति का वातावरण बनाया जा रहा है। मिठवल ब्लॉक के साड़ी कला न्याय पंचायत के साड़ी, बनौली गांव में अक्षत, पत्रक और चित्र का वितरण किया गया। मिठवल खंड के कार्यवाह भीम मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री उमेश मणि त्रिपाठी, दिग्विजय जी आदि लोगों ने मिलकर वितरण किया। इसी क्रम में खेसरहा ब्लॉक के सुहई नगवा गांव में सर्वज्ञ पांडे जिला संयोजक धर्म जागरण, दिनेश पांडे जी जिला संघ चालक, आशीष पांडे, राकेश सुभाष आदि लोगों ने घर-घर वितरण किया। सिद्धार्थनगर विभाग के बांसी, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज नौतनवा जिलों में शोभायात्रा और वितरण में शामिल हो रहे सभाजीत धर्म द्विवेदी विभाग धर्म जागरण समन्वयक सिद्धार्थनगर ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी, इस दिन सभी लोग मंदिर और अपने घर पर दीपावली मनाएंगे। सुबह 11:00 बजे से 1:00 तक अपने गांव, मोहल्ले के किसी मंदिर में एकत्र होकर भजन कीर्तन करेंगे। आम जनमानस से अपील की गई कि टेलीविजन अथवा एलईडी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाएं, शंखध्वनि घंटा नाद, आरती करें, प्रसाद वितरित करें।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text