
अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा कटघोरा। नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक एक छिरा तालाब शमशान घाट के पास बिजली भाटा बस्ती से विगत दो वर्षों से गंदा पानी बहते आ रहा है। गंदे पानी का निकासी न होने का कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है। छिरा निवासियों को काफी तकलीफ हो रही है ।खासकर स्कूली बच्चे घर से साफ सुथरा स्कूल के लिए निकलते है तो गंदे नाली के पानी के ऊपर से चलते है। गंदे पानी के निकासी के लिए वार्ड क्रमांक एक के पार्षद को ध्यान देनी चाहिए।