
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
दबंग ने कार्रवाई करने पर दी पीड़ित को अंजाम भुगतने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
कैराना। निटरो एपेक्स कंपनी में मुनाफे के नाम पर लगवाई गई नकदी दबंग युवक ने हड़प ली। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत करने पर बौखलाए युवक ने साथियों के साथ मिलकर फैसले का दबाव बनाया और न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। कस्बे के मोहल्ला बिसातियान निवासी नदीम पुत्र नूर मोहम्मद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी युवक सरवर उसका परिचित था,जिसका उसके घर पर आना जाना था। सरवर अपने बिजनेस पार्टनरों परवीन व समीर निवासीगण जनपद पानीपत को लेकर लगभग दो वर्ष पूर्व मेरे घर पर पहुंचा और बड़े बड़े सपने दिखाकर अपनी निटरो एपेक्स कंपनी में नकदी लगवा दी और कहा कि दो वर्ष में मुनाफा चार गुणा तक बढ़ जायेगा। धोखाधड़ी करते हुए उक्त लोगों ने उसके साथ फर्जीवाड़ा किया है। जिसके संबंध में 173(4) के तहत एक प्रार्थना पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोप है कि न्यायालय में प्रस्तुत किए गए पत्र की जानकारी करते हुए दबंग युवक अपने अन्य साथी के साथ पीड़ित के पास पहुंचा और मामले में फैसला करने का दबाव बनाया और फैसला न करने पर देख लेने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने अपने व अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।