Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

सीआईएसएफ जवानों ने दी मानवता की मिसाल

By News Desk Jan 8, 2024
Spread the love

फुटपाथ व झुग्गियों में रहने वाले लोगों को दिए कंबल

कंबल व गर्म वस्त्र पाकर असहाय लोगों के खिले चेहरे

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। कान्हा की नगरी में आधुनिक मंदिर के नाम से विश्वविख्यात इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट के नेतृत्व में मथुरा जंक्शन के समीप फुटपाथ पर रहने वाले लोगों एवं राँची बांगर के निकट झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में सर्दी से बचाव के लिए कंबल व गर्म वस्त्रों का वितरण किया।

इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट ने कहा कि सीआईएसएफ के सभी बल सदस्य पिछले कई वर्षों से स्वेच्छा से अपना योगदान कर समय समय पर निरंतर गरीब व असहाय लोगों की मदद कर सामाजिक उत्तरदायित्वों का भली-भाँति निर्वहन कर रहे हैं।

कान्हा की नगरी में पर्यावरण संरक्षण की बात हो, जल संरक्षण की, या शीतलहर में मानव जीवन के बचाव की, सीआईएसएफ जवान हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सर्दियों को देखते हुए लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल व गर्म वस्त्रों के वितरण करने की मुहिम अभी लगातार जारी रहेगी। इस मौके पर इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक रोहित कुमार, उप निरीक्षक विकास कुमार सहित इकाई के अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text