अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी
विदिशा। विकासखंड नटेरन के ग्राम एंचदा एवं लखार में दिनांक 5 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि यशपाल सिंह रघुवंशी रहे एवं अन्य भाजपा के नेता उपस्थित रहे यशपाल रघुवंशी ने एंचदा में
विकसितभारतसंकल्प_यात्रा
यात्रा में विकसित भारत 2047 की एवम नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की जिम्मेदारी की सपथ दिलाई और श्री रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा की एंचदा पंचायत नटेरन जनपद की एक मात्र ऐसी पंचायत है जो निर्विरोध हुई है और इसमें सभी पंच सरपंच महिला हे यह एक उदाहरण हे।

और कहा की देश के प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 16दिसंबर से यात्रा निकाली जा रही है अब तक नटेरन जनपद क्षैत्र की लगभग 40पंचायतों में यात्रा पहुंच चुकी है,और 25 जनवरी तक यात्रा चलेगी और प्रत्येक ग्राम पंचायत पहुंचेगी। केंद्र सरकार की लगभग 57 योजनाओ का हितग्राहियों को लाभ के उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है कृपया सभी ग्रामवासी यात्रा का लाभ लेते हुए संबंधित कर्मचारी जो सभी के स्टाल लगे हैं उनसे संपर्क कर योजनाओं का लाभ लेवें ग्राम लखार में एक महिला को भूमि हीन होने पर गरीबी रेखा कार्ड ना होने पर श्री रघुवंशी ने मौके पर उपस्थित तहसीदार,पटवारी को उक्त महिला का अति शीघ्र कार्ड बनाने को निर्देशित किया एवम माध्यमिक शाला में पेयजल व्यवस्था न होने नल खराब होने पर पी एच ई अधिकारी से शीघ्र व्यवस्था करने को कहा साथ में
यात्रा में विभिन्न विभागों के शिविर लगाए गए जिसमें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कैंप लगाया गया जिसमे लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में बताया गया लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जीरो से लेकर 18 साल तक के बच्चों की जांच की गई आरबीएसके टीम द्वारा एवं टीवी के सैंपल भी लिए गए
नायब तहसीलदार आनंद जैन,सीईओ जितेन्द्र धाकरे,मंडल महामंत्री चक्रेश शर्मा जी, बीईओ राकेश सेन,सरपंच लक्ष्मी बाई शालिगराम राठौर,कुंवर लाल पाल,लक्ष्मण सिंह राजपूत,काले खां,राजेश मीणा,भारत सिंह कलावत, दीवान सिंह मीणा जितेंद्र रघुवंशी, ईलू कुशवाह,मजीद खां, टम्पू जाटव
सरपंच,सचिव एवम भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, कर्मचारी सरपंच, सचिव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channe
