Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

रोड में मवेशियों का जमघट

By News Desk Jul 23, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कोरबा। कटघोरा मेन रोड में रात को मवेशियों का जमघट हर पचास मीटर में मवेशी झुंड बना कर बैठे रहते है जिससे रोजाना ही रोड दुर्घटना होती है और कटघोरा शहर के आम जनता को शाम व रात्रि के समय आने जाने में परेशानी हो रही है इस समस्या को देखते नगरपालिका कटघोरा वार्ड नं 3 के पार्षद किशोर दिवाकर द्वारा सीएमओ नगरपालिका कटघोरा को आवेदन दिया की नगरपालिका होते हुए भी नगर की व्यवस्था बहुत ही खराब है चाहे लाइट हो या पानी या फिर रात के समय आवारा पशुओं का मेनरोड में झुंड बनाकर बैठने का हो कोई बोलने वाला नही है आए दिन दुर्घटना हो रही है नगर प्रशासन खुद ही रात को मेन रोड में आवागमन करते है लेकिन मवेशियों को रोड में देख कर नजर अंदाज कर देते है इस पर कोई पहल नहीं करता पार्षद दिवाकर द्वारा आवेदन के माध्यम सीएमओ को रोड में बैठे मावेसियो को काऊ कैचर पर उठाकर अन्य जगह भेजने को कहा ताकि लोग दुर्घटना से बच सके और कटघोरा वाशियो को आने जाने में परेशानी न हो।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text