Breaking
Thu. Jul 24th, 2025

नीमच की लाल माटी पर मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ

By News Desk Jul 23, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व मे सैकड़ो पत्रकारो ने भाग लिया

क्षेत्रीय सासंद और विधायको ने भी की शिरकत

सिंगोली। नीमच की लाल माटी पर 30 वर्षो बाद दिनांक 21 जुलाई को मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ का प्रांतीय सम्मेलन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे भाग लेने हेतू प्रदेशभर के पत्रकारो ने नीमच पहुंचकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने की और बतौर मुख्य अतिथी क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सदस्य सासंद बंशीलाल गुर्जर पूर्व मंत्री विधायक ओमप्रकाश सखलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू नगर पालिका अध्यक्ष श्वाति चौपड़ा जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन जन सम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो द्वारा मां शारदा की पूजन के साथ हुई।  कार्यक्रम मे बोलते हुए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा की भाजपा सरकार हमेशा पत्रकारो के हितो पर सकारात्मक सोच के साथ काम करती है हमारी सरकार ने पत्रकारो की अनेक मांगो को पुरा किया है। आगे भी हम पत्रकार हितो के लिए सदेव आपके साथ है कार्यक्रम मे बोलते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा की पत्रकारो की तकलीफ परेशानियो को मे अच्छे से जानता हु क्योंकि मे खुद पत्रकार रहा हु इसलिए आप की हर उचित मांग को हम मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगे और समाधान का प्रयास करेगे। समारोह मे बोलते हुए विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने कहा की पत्रकार हमे जागरूक और जागृत करने का काम करते हे हम आपकी हर बात सरकार तक पहुंचा कर आपकी मांगो को पुरा कराने मे सहयोगी बनेगे। कार्यक्रम मे जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बोलते हुए कहा की प्रशासन ओर पत्रकार एक गाडी के दो पहिऐ है। आपके द्वारा उठाए हर बिन्दु पर हम गंभीरता से ध्यान देने का प्रयास करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पत्रकार एकता पर जोर देते हुए अच्छी ओर सच्ची पत्रकारिता करने की बात कही। समारोह के दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ नीमच जिला इकाई द्वारा जिले के वरिष्ठ समाज सेवी सत्यनारायण गगरानी, जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन, युवा समाजसेवी अरूल अरोरा, उधोगपति साबीर खान स्वराज टेक्सटाइल,वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी,वरिष्ठ चिकित्सक सरफराज मंसुरी, समाज सेवी रामनिवास पाटीदार ,भरत जाट मोरवन, श्रवण पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष डिकेन, नारायण जी चारण गरवाड़ा, पुरण सहगल मनासा, राजस्थान फिल्म अभिनैत्री प्रतिष्ठा ठाकुर, डाक्टर अक्षिता व्यास डिकेन का अतिथियो के हाथो अभिनंदन पत्र एवं शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने अपने स्वागत भाषण मे सभी का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम मे संगठन के वरिष्ठ नेता शरद जोशी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली उपेन्द्र गौतम अनिल त्रिपाठी दिलीप सिंह भदौरिया महासचिव सुनिल त्रिपाठी कार्यकारी महासचिव सत्यनारायण वैष्णव कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तौमर सरल प्रताप भदौरिया अमित द्विवेदी रिजवान अहमद राजकुमार दुबे उपस्थित रहे। आगंतुक अतिथियो का नीमच जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं उनकी टीम ने स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम दो सत्र मे सम्पन्न हुआ प्रथम सत्र प्रांतीय सम्मेलन ओर दुसरा प्रदेश कार्यसमिती बैठक के रूप मे हुआ जिसमे पूर्व की बैठक के निर्णय ओर आगामी विषयो पर चर्चा हुई बैठक मे कार्यवाह महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने अपना  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तौमर ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कपिल सिंह चौहान एवं रिजवान अहमद ने किया आभार
समारोह के दौरान अतिथियो द्वारा श्रमजीवी बुलेटिन विशेषांक का विमोचन  किया गया प्रांतीय सम्मेलन के मुख्य समारोह के दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के संपादन मे निकाले गए श्रमजीव बुलेटिन विशेषांक का विमोचन अतिथियो के हाथ किया गया। नीमच जिला इकाई टीम के अथक प्रयासो से आयोजन भव्य ओर ऐतिहसिक रहा*  नीमच की लाल माटी पर 30 वर्ष बाद आयोजित प्रांतीय सम्मेलन को लेकर नीमच जिला इकाई की पुरी टीम ने जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन कार्यक्रम के संयोजक कैलाश राठौर महासचिव चैनसिंह सोलंकी के नेतृत्व मे लगातार दो माह पूर्व से तैय्यारी मे लग कर आयोजन को सफल ओर ऐतिहसिक बनाया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text