
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए एवम पेड़ो की अंधाधुन कटाई से धरती मईया का पुनः हरियाली श्रृंगार करने के लिए एक पेड़ मां के नाम थीम पर देशव्यापी महायज्ञ में रायगढ़ शहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीता देवी यादव जी ने अपने सहयोगियों के साथ एक पेड़ मां के नाम वृक्षा रोपण मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए वृक्ष रोपण किया साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से हमे वातावरण पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने में मदद मिलती है इससे हवा शुद्ध होती है जल का संरक्षण होता है जलवायु नियंत्रण में मदद मिलती है मिट्टी का भी संरक्षण होता और अन्य कई तरह से पर्यावरण संरक्षण को लाभ मिलता है पेड़ शुद्ध ऑक्सीजन पैदा करता है जिसे हम स्वास के रूप में लेते है और स्वसन के माध्यम से तापमान को करके और हवा के कणों को रोककर वायु प्रदूषण दूर करते है ,पेड़ पौधे से हमे स्वच्छ हवा, फल , दवा औषधि वन्य जीवों के लिए आवास प्रदान ,करते है साथ ही मिट्टी के कटाव को रिकाकर आपदा प्रबंधन में मदद मिलती है जैव विविधता संरक्षण एवम भविष्य की पीढ़ियों के लिए पेड़ो एवम जंगलों को भी सुरक्षित रखना होगा इस अवसर पर सीता देवी यादव, रिया यादव, सरस्वती, इतवार सिंह ,लीला बाई , सहोदरा बाई, शारदा देवी, उपस्थित रहे साथ लोगो से अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करने के अपील किए।