

सत्यम जायसवाल
अतुल्य भारत चेतना
कटघोरा। संस्कार भारती इकाई के बैठक 17 जुलाई दिन बुधवार को केपीएस स्कूल कटघोरा में साय 3 बजे संपन्न हुआ । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय यह लिया गया कि 27 जुलाई दिन शनिवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव हनुमान मंदिर राधासागर तालाब के पास साय 5 बजे को मनाया जाएगा। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी तबला वादक एवं गायन क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले मा. किताब सिंह पैकरा पौंडी लाफ़ा वाले का सम्मान उनके शिष्यों के द्वारा किया जायेगा तथा उनके शिष्यों की मंचीय प्रस्तुति भी की जाएगी। कार्यक्रम की संयोजक शिवशंकर जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार एवम नगर इकाई सयोजक विनय सिंह भी उपस्थित रहेंगे। प्रतिवर्ष गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कला क्षेत्र में पारंगत तथा गुरु शिष्य की परंपरा निभाने वाले गुरुओं का सम्मान किया जाता है। उक्त कार्यक्रम संस्कार भारती कटघोरा के तत्वाधान में मनाया जाएगा ।उक्त बैठक में हेमंत माहुलिकर प्रांतीय महामंत्री, जे. एस. मानसर,सी .आर. देवांगन, शिवशंकर जायसवाल, अशोक राठौर, लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह, शिव दुबे,आशीष शर्मा,राज यादव,कन्हैया यादव, हेमलता सिदार,भवानी गोपाल,देव वैष्णव, उपस्थित रहे।