Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

सनातन संगम् न्यास द्वारा सनातन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

By News Desk Jul 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
ब्यूरो रिपोर्ट
आशा रानी

कार्यकम् श्री राहुल के निवास स्थान पर श्री विरेन्द्र के संयोजन से हुआ। कार्यकम का प्रारम्भ, सनातन संगम न्यास जीबीसीएम इकाई देहरादून के अध्यक्ष डॉक्टर लोकेश त्यागी ने उपस्थित जनों एवं सनातन संगम के संस्थापक डॉक्टर अतुल कृष्ण व अन्य सदस्यों का परिचय दे कर किया। सनातन संगम न्यास के संस्थापक डॉक्टर अतुल कृष्ण जी ने सर्वप्रथम सनातन संगम न्यास के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सनातन क्या है। उन्होंने सनातन का परिभाषित करते हुए कहा कि वे सभी मत जिनमें प्रेम करुणा – मैत्री – समानता-सदभावना – समन्वय की भावना है जैसे हिन्दू जैन सिख बौद्ध वे सभी सनातन धर्म के अन्तर्गत आत है। उन्होंने कहा कि सभी सनातन धार्मियों को एकजुट होकर एक दूसरे को सशक्त एवं समर्थ बनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले सभी सनातनियों को अपने परिवार में एकजुट होकर तत्पश्चात आसपास में लोगों के साथ समन्वय बनाकर रहना चाहिए डॉक्टर अतुल द्वारा तथागत भगवान बुद्ध द्वारा बताये गये मध्यम मार्ग एवं
अष्टांगिक मार्ग की सविस्तार चर्चा की। कार्यकम् में सुभारती विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्र प्रताप कौशल विकास योजना के तहत संस्था द्वारा रोजगार उन्मुख छः माह का प्रशिक्षण। पहचान किये जा रहे पाठयक्रमों की जानकारी दी अल्पशिक्षित जो की किसी कारणवस अपनी शिक्षा पूर्ण न कर सके को तीन माह से छः माह के प्रशिक्षण कार्यकम की अवधि में निःशुल्क भोजन एवं रहने की सुविधा भी दी जायेगी । उपस्थित लोगों रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे सभी पाठ्यक्रमों में ट्यूशन फीस पर स्थानीय लोगों 25 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। सुभारती अस्पताल के प्रचार प्रसार प्रमुख डॉक्टर प्रशान्त कुमार भटनागर ने बताया कि सुभारती निरोग योजना एसएनवाई झाझरा स्थित सुभारती अस्पताल देहरादून द्वारा दी जा रही ऐसी योजना है, जो लाभार्थी को निश्चित समय की अवधि तक निःशुल्क रियायती उपचार प्रदान तथा 180 रुपये में छः माह तक ओपीडी मुफत सेवा एवं जांचों में छूट से अवगत कराया तथा इस सेवा के अन्तर्गत 20000 रुपये तक का मुफ्त इलाज करने की सुविधा से भी अवगत कराया। कार्यकम में उपस्थित श्री पुरुषोत्तम भट्ट (अध्यक्ष अपना परिवार संस्था) द्वारा सनातन संगम न्यास के उददश्यों की पूर्ति एवं इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉक्टर अतुल कृष्ण जी का अभिनंदन किया एवं स्थानीय निवासीयों को थाना कचहरी इत्यादि किसी प्रकार की समस्या , सहायता हेतु सीधा उनसे सम्पर्क करें। उनकी समस्या का यथा सम्भव समाधान करन का प्रयास किया जायगा ऐसा आश्वासन दिया से अपनी जानकारी हेतु । कार्यक्रम के अंत श्री राहुल जी श्री वीरेन्द्र जी के घर की सनातनी माँ-बहनों के हाथ से बने चावल एवं कढ़ी प्रसाद के रुप में उपस्थित सभी लोगों ने ग्रहण किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text