



अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
लोकेशन: बस्ती
एएसपी डीजे संचालकों पर सख्त, दी चेतावनी, बोले नियमो के उल्लघंन करने पर होगी कठोर कार्यवाही आगामी त्यौहार मोहर्रम/श्रावण मास/ कावंरियों की यात्रा के दृष्टिगत डीजे संचालकों के साथ की गोष्ठी। एएसपी ओपी सिंह ने कहा शासनादेश का अनुपालन करना हर थानेदार की जिम्मेदारी।उन्होंने डीजे संचालकों से कहा की मानक के अनुरूप ही डीजे वाहन पर रखें, व निर्धारित ध्वनि में ही बजाएं अन्यथा की स्थिति में वाहन सहित डीजे होगा सील, संचालक पर होगी सुसंगत कार्यवाही।सोमवार 08 जुलाई को पुलिस लाइन सभागार में डीजे संचालकों संग गोष्ठी में सख्त दिखे एएसपी ओम प्रकाश सिंह।