

अतुल्य भारत चेतना
जुनैद हुसैन
इंदौर। हमेशा नंबर वन आता है। इसी को देखते हुए इंदौर में जगह-जगह साफ-सफाई का अभियान चलाते रहता है । अभी इंदौर में लगभग 51 लाख पौधारोपण होना है इसी को देखते हुए कोयला बाखल की जागरूक जनता ने अपने क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है जो की अपने घरों के आगे एक पेड़ लगाएंगे उसी को देखते हुए कोयला बाखल पक्की मस्जिद के पास कचरे का ढेर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था जैसे इसकी खबर हमारे पत्रकार जुनैद हुसैन ने उठाई और उन्होंने तुरंत सफाई करवाई नगर निगम के अधिकारी विक्की खोड़े को फ़ोन किया। तुरंत इस पर कार्रवाई की साफ सफाई करवाई जिससे नगर निगम के अधिकारियों का कोयला बाखल की जनता ने आभार व्यक्त किया। इंदौर वासियों से अपील है कि अपने घर के आगे एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी देख भल भी जरूर करे।