
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा कस्बा। निवासी पूनम पुत्री कन्हैया लाल मीणा का यूपीएससी की ओर से आयोजित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट पद पर चयन हुआ है। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। पूनम के पिता कन्हैया लाल मीणा भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं और मां पुष्पा मीणा पूर्व जिला पार्षद एवं पावटा जीएसएस चेयरमैन हैं। पूनम की इस उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पिता कन्हैया लाल ने बताया कि पूनम की बड़ी बहन डॉ. पूजा मीणा सिविल अस्पताल अहमदाबाद में ईएनटी सर्जन हैं और बड़ा भाई विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता हैं।