
अतुल्य भारत चेतना
राकेश कुमार हांडियां
एनएचआई के खिलाफ आक्रोश :- स्थानिय लोगों ने बताया की मंगल्याली प्याऊ स्थित बालाजी ढाबा के सामने सड़क में काफी ढलान है जिसमें बरसात का पानी जमा रहने से लोग अपने वाहन रोंग साईड़ से पार करते है। ऐसे में हादसे होने के आशंका बनी रहती है। रविवार शाम हुई दुर्घटना में भी बाइक सवार सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आ गया और अपनी पत्नी व बच्ची को हमेशा के लिए खो दिया। ग्रामीणों में एनएचआई के खिलाफ आक्रोश है। लोगों का कहना है की एनएचआई से सम्बन्धित अधिकारियों को अनेकों बार लिखित पत्र देने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ जिससे आए दिन यहां लोग हादसे का शिकार हो रहे है।