Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

दो दिवसीय साइबर विवेचना/साइबर सिक्योरिटी सम्बन्धी कार्यशाला का हुआ उद्घाटन

By News Desk Jul 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में 02 दिवसीय साइबर विवेचना/साइबर सिक्योरिटी सम्बन्धी कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन्स भुवनेश्वर सिंह, प्रभारी साइबर क्राइम थाना संतोष कुमार सिंह तथा साइबर एक्टपर्ट संजय मिश्रा (रिवील एफर्म टेस्टिफाई, नोएडा) मौजूद रहे। साइबर सुरक्षा पर कार्यशालाएं साइबर खतरों से किसी संगठन, उसके कर्मचारियों और परिसंपत्तियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी देती है। इन कार्यशालाओं में साइबर सुरक्षा से जुड़ी अलग-अलग अवधारणाओं को शामिल किया गया है। इनमें साइबर अपराध, अपराध जांच में इस्तेमाल होने वाली तकनीक, और ट्रेंडिंग साइबर खतरों और सुरक्षा पर भी चर्चा की जाती है। साइबर सुरक्षा कार्यशालाओं में, हैक होने से बचने के लिए ज़रूरी बातों पर भी ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यशाला में सम्मिलित सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी व मीडिया बन्धु को सम्बोधित करते हुये साइबर सुरक्षा कार्याशाला के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया, तथा इस कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

इस साइबर दुनिया में आपके बारे में हर विवरण का किसी न किसी द्वारा शोषण किया जा सकता है। सर्फिंग, डाउनलोडिंग, निजी जानकारी साझा करने व ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सुरक्षित रहना बहुत ही बुनियादी ज़रूरत है। साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने की आवश्यकता है। जिसके लिये यह आवश्यक है कि नियमित रूप से पुलिस फोर्स को साइबर सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण मिलता रहे। जिससे नितदिन होने वाले नए साइबर अपराध से निपटने के गुर सीख सकें, तथा आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक कर सकें तथा साइबर अपराध की विवचेना व उसके अनावरण करने हेतु पुलिस की कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी हो सके। इसके दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में 2 दिवसीय साइबर विवेचना/ साइबर सिक्योरिटी सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें साइबर एक्सपर्ट श्री संजय मिश्रा (रिवील एफर्म टेस्टिफाई, नोएडा) को आमंत्रित किया गया है। जो साइबर सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण व संवेदनशील जानकारी पुलिस कर्मियों से साझा करते हुए साइबर क्राइम से निपटने के गुर सिखाएंगे।

Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text