Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

ई-रिक्शा पल्टा तीन किशोरियां घायल

By News Desk Jul 6, 2024
Spread the love

सहेली की शादी से वापस लौट रही थी अपने घर

ई -रिक्शा चालक और बगल में बैठी सवारी से हुआ झगड़ा

अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत

पनवाड़ी /महोबा। थाना पनवाड़ी अंतर्गत एनएच हाईवे नकरा से पनवाड़ी सवारी लेकर पनवाड़ी आ रहा था।
बताते चलें कि ई रिक्शा चालक की बगल में बैठा व्यक्ति से आपसी में कहा सुनी हो गई जिससे ई रिक्शा चालक का रिक्शा अनियंत्रित हो गया और एन एच हाईवे पर पलट गया।

जिसमें 17 वर्षीय रिचा पुत्री मुन्नालाल गोस्वामी निवासी नकरा एवं सहेली की शादी से वापस अपने घर लौट रही थी।कशिश पुत्री श्रीपत उम्र 15 वर्ष निवासी पनवाड़ी और संगीता पुत्री बबलू उम्र 16 वर्ष निवासी पनवाड़ी तीन घायल किशोरियों को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी पहुंचाया गया। ड्यूटीरत डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया जा रहा है। थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है ई रिक्शा चालक को थाने में बैठा लिया गया है और किशोरियों की परिजनों को सूचना दे दी गई है मौके पर पहुंच चुके हैं।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text