अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
कोटपूतली। कस्बा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि मनोज सोनी व विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती ममता वर्मा की अध्यक्षता में छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरण की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मनोज सोनी ने कहा कि निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करने से अब किसी भी विद्यार्थी को पैसे देकर दुकान से पुस्तकें खरीदने की जरूरत नही पड़ेगी। सोनी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

प्रधानाचार्या श्रीमती ममता वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घर पर बच्चों का विशेष ध्यान रखने व बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम समापन पर शिक्षक दिपेन्द्र सिंह शेखावत ने आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया, विनोद शर्मा, सुमेर सिंह, सुमन पलसानिया, सोहनी देवी, महेश धानका, अम्बालाल कुम्हार, बशीर खान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
