अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
कोटपूतली। स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में शनिवार को अधिवक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट दयाराम गुर्जर ने वृक्षों का महत्व बताते हुए मत्स्य पुराण के श्लोक के माध्यम से बताया कि दस कुओं के बराबर एक बावड़ी, दस बावड़ियों के बराबर एक तालाब और दस तालाबों के बराबर एक पुत्र व दस पुत्रों के बराबर एक पेड़ होता है।

उन्होंने बारिश के मौसम में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। इस दौरान उपाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष एडवोकेट ज्योति शर्मा, एडवोकेट सत्यवीर पायला, एडवोकेट सुरेंद्र कुमार बबेरवाल, कुलदीप बायला, सुरेन्द्र यादव, अनिल आर्य, सूबेसिंह मोरोडिया, बी.एस. टेलर, महेश यादव, सतीश हाडिया, रणजीत वर्मा, नवीन सैनी, अविनाश सिंघल, नवीन यादव, कपिल वर्मा, विनोद गोठवाल समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
