अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी स्कूटी बरामद
अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
देहरादून। वादी निवासी कुंज विहार, नेहरूकालोनी द्वारा थाना नेहरूकालोनी में आकर एक प्रार्थना पत्र, अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के बाहर खडी उनकी स्कूटी चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध मे दिया गया।

दिनांक 04 जुलाई 2024 को मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त शुभम उनियाल पुत्र जयप्रकाश उनियाल को मथुरावाला टी पॉइंट के पास से चोरी की गई स्कूटी नं0 यू0के0-07- एफएन-9031 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त :-शुभम उनियाल पुत्र जयप्रकाश उनियाल निवासी ग्राम केमसारी, थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल, उम्र 23 वर्ष।
subscribe our YouTube channel
