Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा को मिलेगा विवेकानंद यूथ अवार्ड

By News Desk Jul 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। राष्ट्रीय हित व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने की तैयारी तेज हो गई है ।युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग चयनित युवाओं को विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करेगा। ये पुरस्कार उत्तर प्रदेश में सिर्फ दस युवाओ को मिलेगा । चयनित युवाओं को ₹50000 नगद,पदक प्रमाण पत्र साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा देकर सम्मानित करेगा। योजना के तहत युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2024 तक इन तीन सालों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा आवेदक कर सकते हैं ।महानिदेशक सुहास एल वाई ने डीएम से 15 सितंबर तक प्रस्ताव मांगे हैं।
इन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए मिलेगा अवार्ड :खेलकूद ,सामाजिक वृक्षारोपण ,परिवार कल्याण, अल्प बचत ,रक्तदान ,नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन ,जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना ,स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण ,साक्षरता ,आपदा प्रबंधन ,मतदाता जागरूकता ,स्वास्थ्य ,अनुसंधान ,कला, संस्कृति और साहित्य ,मानव अधिकारों को बढ़ावा देना ,पर्यटन पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता ,सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता ,स्मार्ट लर्निंग ,राष्ट्रीय सामाजिक महत्व के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो को विशिष्ट पहचान देने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा ।
तीन सदस्य कमेटी करेगी चैन :योजना के तहत युवाओं के चयन के लिए जिले स्तर पर तीन सदस्य कमेटी जिला धिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई हैं ।कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी सदस्य व जिला कल्याण युवा कल्याण अधिकारी सदस्य सचिव हैं । आवेदक जिले का निवासी हो ।आवेदक की आयु 15 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।पुरस्कार सिर्फ एक बार मिलेगा।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text