Breaking
Wed. Sep 3rd, 2025

जनपद में विकसित होंगे चरागाह व खलिहान

By News Desk Jun 14, 2024
Spread the love

सरकार की जनकल्याणकारी योजाओ को पंचायती राज विभाग द्वारा की जाएगी समीक्षा

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

बहराइच। ई-पास मशीन से ई-केवाईसी की प्रगति, सम्बद्ध व निलम्बित राशन की दुकानों का निस्तारण, राशन की रिक्त दुकानों के चयन, पंचायती राज विभाग अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन, अन्त्येष्टि स्थल निर्माण, प्रधानों की जांच सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण, व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन के सत्यापन की प्रगति, चरागाह व खलिहान की भूमि को चिन्हित कर विकसित करने, पौधरोपण हेतु बड़े भूमि ब्लाक के चिन्हांकन इत्यादि कार्याे की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

सम्बद्ध व निलम्बित राशन की दुकानों के नियमानुसार निस्तारण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये कि नियमानुसार यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। रिक्त राशन की दुकानों के सम्बंध में निर्देश दिया कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय कर नियमानुसार बैठक आयोजित कराते हुए रिक्त दुकानों के चयन की कार्यवाही पूर्ण कराये।
इसी प्रकार ग्राम प्रधानों की जांच से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान डीपीआरओ को निर्देश दिये गये कि लम्बित जांच प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाय। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति के सम्बंध में एडीओ पंचायत के साथ बैठक कर ब्लाकवार लक्ष्य के सापेक्ष जारी प्रथम व द्वितीय किश्त का विवरण उपलब्ध कराये। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी प्रकार के पेंशन के सत्यापन से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों का एक-दो दिवस में निस्तारण सुनिश्चित कराएं। पेंशन से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशाषी अधिकारियों से समन्वय कर लम्बित सत्यापन कार्य को समय से पूर्ण कराएं ताकि पेंशन लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो।

बैठक के दौरान निकायों के अधिशाषी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह का विशेष अभियान संचालित कर बरसात से पूर्व नाले-नालियों की समुचित साफ-सफाई कराकर समय से कूड़े का उठान भी सुनिश्चित कराये। जनपद के लिए निर्धारित शत प्रतिशत वृक्षारोपण के लक्ष्य पूरा करने हेतु वृक्षारोपण के लिए चरागाह व खलिहान की भूमि चिन्हित की जाय। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि एसडीएम से समन्वय कर चरागाह की भूमि चिन्हित कराते हुए उपायुक्त मनरेगा के माध्यम से बाउण्ड्री पर पौधरोपण कराकर बीच में घास की रोपाई की जाय। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि गौशालायों का स्थलीय निरीक्षण कर आसन्न वर्षा ऋतु के दृष्टिगत चारे-भूसा की व्यवस्था कराएं तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि बरसात के दौरान कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय कुमार व कतर्नियाघाट के बी. शिव शंकर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, सीवीओ डॉ. राजेश उपाध्याय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, पीडी डीआरडीए राज कुमार, ईओ. प्रमिता सिंह, जिला प्राबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text