अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की फॉलोअप कक्षा के योग साधकों की विशेष बैठक एस डी गर्ल्स स्कूल में योग शिक्षिका बबीता गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू करने से पूर्व उपस्थित योग साधकों के द्वारा सामूहिक रूप में गायत्री मंत्र का जाप किया गया। उपरांत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श करने के उपरांत सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि 21 जून दिन शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एस डी गर्ल्स स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। फॉलोअप कक्षा के सोशल मीडिया इंचार्ज अक्षय गुलाटी तथा सुनील कुमार ने बताया कि समारोह दौरान फॉलो अप कक्षा के योग साधकों के द्वारा योग के महत्व को बताते हुए सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले गणमान्य व्यक्तियों के लिए नाश्ते पानी का प्रबंध भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने हेतु सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। अक्षय गुलाटी तथा सुनील कुमार ने बताया कि एस डी गर्ल्स स्कूल में हर रोज सुबह 5:00 से लेकर 6:00 तक निशुल्क योग कक्षा लगाई जा रही है। जिसमें योग शिक्षिका बबीता गोयल के द्वारा योग व व्यायाम क्रियाओं के द्वारा लोगों को सेहतमंद जीवन प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलभूषण गोयल, राजेश गाबा, कृष्ण कुमार सोनू, ओमप्रकाश, पुनीत अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, निशु गोयल, रानी लुंबा, वंदना जिंदल, संदीप, तनु, अंजू ग्रोवर, शशि बाला, ऊषा ग्रोवर, अनीता चावला,पूजा, सुनीता, सुषमा, पूनम, रमन इत्यादि उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel
