Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

देहरादून पुलिस के शिकंजे में आये भूमि धोखाधड़ी के मामले में सीनियर आर्किटेक्ट सहित 03 अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

By News Desk Jun 12, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

देहरादून। अभियुक्तों द्वारा कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर भदोही उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित कपडा व्यापारी की राजपुर स्थित करोड़ों रुपये क़ीमत की भूमि किसी अन्य को कर दी थी विक्रय।

थाना राजपुर

थाना राजपुर पर दिनांक 11 जून 2024 को वादी निवासी 19 महंत रोड लक्ष्मण चौक देहरादून ने तहरीर दी कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल (वरिष्ठ आर्किटेक्ट) व राजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने उन्हें राजपुर रोड स्थित एक प्लॉट (677.25 वर्ग मी0 मौजा धौरण खास) में दिखाया, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये थी और बताया कि यह अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति की है जो उनका जानने वाला है तथा वे उससे बात करके उक्त प्लाट की रजिस्ट्री वादी के नाम पर करवा देंगे।

उसके पश्चात उक्त तीनों व्यक्तियों ने वादी की अरशद क्य्यूम नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई।

अभियुक्तगणो द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वादी को धोखा देकर उससे एक इकरारनामा बनाया गया और अरशद कय्यूम के नाम पर 55 लाख रुपये खाते में तथा 25 लाख नकद लिए गये, जब वादी उक्त प्लॉट में कब्जा लेने पहुंचा तो वहां पर अरशद कय्यूम नाम का व्यक्ति मौजूद मिला, जिसके द्वारा अपनी प्रॉपर्टी के पेपर दिखाते हुए उक्त प्रॉपर्टी को अपना बताया। जिस पर वादी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मुक़दमा पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्तगणों द्वारा संगठित रुप से षड़यन्त्र के तहत आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया तथा बदले में वादी से 2 करोड़ के चैक एवं 80 लाख रुपये प्राप्त कर लिये गये।

साक्ष्यो के आधार पर थाना राजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरीश कोठियाल एवं दिनेश अग्रवाल को थाना राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में नाम जद एक अन्य अभियुक्त राजीव कुमार को THDC कालोनी देहराखास पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

अभियोग में वांछित अभियुक्त इमाम एवं फर्जी अरशद कय्यूम की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर टीमें गठित कर रवाना की गयी है।

नाम पता अभियुक्तगण

1- गिरीश कोठियाल पुत्र स्वर्गीय चंद्रमणि निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 43 वर्ष
2- दिनेश अग्रवाल पुत्र जयराम अग्रवाल निवासी रेस कोर्स थाना कोतवाली, देहरादून, उम्र 67 वर्ष
3- राजीव कुमार पुत्र दाताराम निवासी ग्राम रावटी थाना हीमपुर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 52 वर्ष।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text