गौ माता की रक्षा हेतु गौ तस्करों के खिलाफ 10 जून 2024 को ज्ञापन
अतुल्य भारत चेतना
सवांददाता
प्रदेश स्तर पर बढ़ती हुई गौ तस्करी के खिलाफ गौ माता की रक्षा हेतू विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा विभाग द्वारा सभी जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर/एस.डी.एम. को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें सभी प्रान्त विभाग एवं जिला प्रखंड, खंड के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक बंधु, गौ सेवक, गौशाला पालक, पूज्य साधु संत, मातृशक्ति सभी की उपस्थिति का आग्रह है।

अतः सभी प्रखंड मंत्रियों प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड संयोजकआग्रह है अपने अपने प्रखंडों में में बैठक कर बड़ी संख्या में ज्ञापन के लिए कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एकत्रीकरण राम मंदिर परासिया।
दिनांक 10 जून 2024
दिन – सोमवार
स्थान – जिला केन्द्र परासिया एसडीएम कार्यालय एकत्रीकरण राम मंदिर परासिया
समय प्रातः 11बजे
कृपया समय से पूर्व 10 मिनट पहले पहुंचे
निवेदक: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, जिला- परासिया
।। जय श्री राम ।।
subscribe our YouTube channel
